Hiranagar में अचानक मंचा हड़कंप, दूर-दूर तक फैली दहशत
Monday, Oct 13, 2025-01:07 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश) : कठुआ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र हीरानगर सैक्टर के गांव करोल माथरियां में रविवार को खेत से एक पुराना मोर्टार शैल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार खेत में काम कर रहे जतिंदर कुमार पुत्र बचन दास निवासी करोल माथरियां ने खेत में एक संदिग्ध वस्तु देखी, जो पास जाकर देखने पर मोर्टार शैल निकला। ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बॉर्डर पुलिस पोस्ट चकड़ा की टीम ने क्षेत्र को घेर लिया और सुरक्षा कारणों से लोगों को दूर रहने के निर्देश दिए। बताया गया कि यह मोर्टार शैल तिलक राज पुत्र मंगत राम के खेत से बरामद हुआ। बाद में बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने मोर्टार शैल को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। गांव में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल रहा, लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
