Samba में शैल मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा दल ने किया Diffuse

Monday, May 12, 2025-10:58 AM (IST)

सांबा ( अजय ) :  जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा के नड ब्लॉक के कहनी गांव में कल उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक संदिग्ध शैल (बम जैसा वस्तु) मिला। गांव के लोगों ने जब इसे देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नड नाके की टीम और सांबा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को घेर लिया ताकि कोई अनहोनी न हो। इसके बाद पुलिस ने बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया।

कुछ देर बाद बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक उस शैल की जांच की। जांच के बाद टीम ने शैल को एक सुरक्षित जगह ले जाकर सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया।

इस घटना के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है कि यह शैल वहां कैसे और किस मकसद से पहुंचा। इलाके में सुरक्षाबलों की निगरानी और गश्त भी बढ़ा दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News