नहीं रुक रहा चोरियों का सिलसिला, चोरों ने Bank Manager के घर को बनाया निशाना

Monday, Aug 12, 2024-06:15 PM (IST)

कठुआ : कठुआ में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते सोमवार को एक चोरी के मामले में जे.के. बैंक कठुआ की मुख्य शाखा के प्रबंधक अजय दत्ता के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी देते हुए दत्ता ने बताया कि वह अपने बच्चे की एडमिशन के सिलसिले में चंडीगढ़ गए हुए थे। जहां रात लगभग 1 बजे जब वह घर पहुंचे तो घर का मुख्य गेट के बाहर ताला लगा था लेकिन गेट अन्दर की तरफ से बंद था। जब वह बगल में ही अपने भाई के प्लाट से हो कर अन्दर गए तो घर का मुख्य दरवाजा भी खुला हुआ था। जिसके बाद अन्दर जाकर उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि कोई चोर अन्दर ही न हो, इसलिए उन्होंने तुरंत एस.एच.ओ. कठुआ इंस्पैक्टर अजय सिंह चिब को इस बारे में सूचना दी। जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम वहां भेजी, जिन्होंने घर के अन्दर जा कर देखा और अपनी जांच शुरू की।

ये भी पढ़ेंः Farooq Abdullah ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच...

उन्होंने बताया कि घर में लगभग 4-5 हजार रुपए मंदिर में रखे हुए थे। जो चोर अपने साथ ले गए हैं। वहीं सोने का कोई भी आभूषण घर पर नहीं था। एक डिब्बे में लगभग 400 ग्राम चांदी के आभूषण रखे थे जिसे चोर अपने साथ ले गए हैं। चोरों ने घर में रखी आर्टिफिशियल जेवेलरी को तोड़ कर देखा था कि कहीं सोने के आभूषण तो नहीं हैं जिसे वह छोड़ कर चले गए हैं।

ये भी पढ़ेंः  Kokernag मुठभेड़:  जंगलों में छिपे हैं आतंकवादी, Search Operation तीसरे दिन भी जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News