भारी बारिश व बर्फबारी का Alert जारी
Saturday, Dec 07, 2024-06:49 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर जारी, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। श्रीनगर से लेह तक के इलाकों में तापमान शून्य से नीचे है। बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।
बारिश और बर्फबारी का Alert
मौसम विभाग ने 8-9 दिसंबर के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है, जिसमें जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, 8 दिसंबर की शाम तक कश्मीर क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। 12 दिसंबर को बर्फबारी बढ़ने की संभावना है, साथ ही जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here