Jammu Kashmir में बर्फ का जादू, इस इलाके में सैलानियों की रिकॉर्ड आमद, देखें खूबसूरत तस्वीरें...

Friday, Dec 26, 2025-02:59 PM (IST)

बारामूला ( रेजवान मीर ) :  गुलमर्ग डिवेल्पमेंट अथॉरिटी (GDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) तारोंक हुसैन नाइक ने कहा कि इस वर्ष गुलमर्ग में हुई अच्छी बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती आमद से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और पर्यटन गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है।
तारिक हुसैन नाइक CEO ने कहा कि गुलमर्ग का पर्यटन तेजी से फल-फूल रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। पर्यटन के विकास से होटल, परिवहन, गाइड और अन्य संबंधित क्षेत्रों को भी लाभ मिल रहा है।

उन्होंने देश-विदेश के पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि वे गुलमर्ग आएं और यहां के मनमोहक मौसम एवं बर्फबारी का आनंद उठाएं। इस दौरान गुलमर्ग पहुंचे पर्यटक भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और बर्फ से ढंके पहाड़ों व शीतकालीन गतिविधियों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। गुलमर्ग इस समय सर्दियों के पर्यटन के लिए एक आदर्श गंतव्य बना हुआ है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News