J&K: इलाके में दहशत फैलाने वाला ‘Silent Killer’ पिंजरे में कैद, Wildlife Team अलर्ट!

Wednesday, Jan 21, 2026-01:45 PM (IST)

बारामूला ( रेजवान मीर ) :  बारामुल्ला जिले के बोनियार क्षेत्र में वन्यजीव विभाग ने एक तेंदुए और उसके शावक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पिछले कई दिनों से बोनियार गांव के आसपास घूम रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन्यजीव विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और तेंदुए तथा उसके शावक को सुरक्षित पकड़ लिया। दोनों को वन्यजीव विभाग ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

इस घटना के बाद वन्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है ताकि इलाके में ऐसे अन्य किसी खुंखार जानवर की मौजूदगी का पता लगाया जा सके, हालांकि तेंदुए के पकड़े  जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।

वन्यजीव अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें और स्वयं कोई जोखिम भरा कदम न उठाएं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News