Poonch के श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में हुआ पवित्र छड़ी पूजन, उच्चाधिकारियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
Saturday, Aug 17, 2024-01:22 PM (IST)
पुंछ ( शिवम बक्शी ) : नगर स्थित श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में आज श्री बूढ़ा अमरनाथ के लिए निकाली जाने वाली देवी पार्वती और भगवान शंकर का प्रतीक चांदी की पवित्र छड़ी की पूजा की गई। वैदिक मंत्रों के बीच श्री दशनामी अखाड़ा राजगुरु गद्दी के महंत 1008 स्वामी विश्वात्मांनंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में पूजन किया। जिसमें जिला विकास उपायुक्त विकास कुंडल और पुंछ ब्रिगेड के कमांडर मदित महाजन के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजन के उपरांत छठी मुबारक कोड श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर के सभागार में लाया गया, जहां पर स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती जी महाराज ने अपने प्रवचनों द्वारा छड़ी पूजन और छड़ी यात्रा के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः चुनाव पूर्व गठबंधन पर Umar Abdullah का बयान, प्रशासनिक बदलावों पर उठाए सवाल
प्रवचनों के बाद छड़ी मुबारक को श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर के बाहर लाया गया, जहां पुलिस की तरफ से छड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर अर्थात सलामी दी गई। जिसके साथ ही छड़ी मुबारक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई। छड़ी मुबारक यात्रा करीब 22 किलोमीटर की दूरी तय कर देर शाम को श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ेंः J&K: मोर्टार शैल मिलने से इलाके में फैली सनसनी, 12 जिलेटिन की छड़ें भी बरामद