सात फेरों के रिश्ते का खौफनाक अंत... लालच ने छीनी जिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला
Monday, Sep 29, 2025-12:46 PM (IST)

जम्मू : अग्नि के सात फेरे लेकर जन्म-जन्म तक साथ निभाने की कसम खाने वाले ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। जम्मू में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक पती को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान स्मृति सुनवार के रूप में हुई है। आरोप है कि पति ने गला दबाकर उसकी जान ली। परिवार वालों का कहना है कि स्मृति को शादी के बाद से ही ससुराल में तंग किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस व कानून से बचने के लिए जल्दबाजी व आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम के मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया, परन्तु हत्या के लगभग एक माह बाद पुलिस को मिली शिकायत पर हुई जांच में पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया। एक माह पहले विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला हत्या के मामले में बदल गया। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही निकला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
मामला जम्मू के त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार का है। जहां 26 सितम्बर को डोल वाली गली,नई बस्ती निवासी सबीना सुनुवर द्वारा पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया गया था कि उसकी बहन स्मृति सुनुवर पत्नी तेजपाल सिंह निवासी मानगर, जिला पुंछ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका की बहन सबीना ने बताया कि उसका जीजा तेजपाल सिंह (आरोपी) पुत्र सुभाष सिंह जो मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ त्रिकुटा नगर एक्सटैंशन में रहता है। 26 अगस्त को वह उसकी बहन स्मृति को लेकर उपचार के लिए अस्पताल में गया था। 27 अगस्त को वह स्मृति के शव को लेकर वापस पहुंचा और इसे एक प्राकृतिक मृत्यु बताया। पुलिस व कानून से बचने के लिए तेजपाल ने बिना पोस्टमार्टम के ही शास्त्री नगर में जल्दबाजी में मृतका का अंतिम संस्कार भी कर डाला। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसकी बहन स्मृति की कथित तौर पर बेरहमी से हत्या की है। उसके गले पर निशान पाए गए थे। आरोप है कि दोनों पती-पत्नी के बीच नया मकान खरीदने को लेकर पिछले कुछ समय से पैसों का विवाद चल रहा था। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मौके वारदात पर पुलिस ने एफ.एस.एल. व फोटोग्राफ सैक्शन की टीम सहित पहुंच कर सबूत एकत्रित कर आरोपी तेजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी बाहु फोर्ट इंस्पैक्टर सुशील चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरोपी एस.बी.आई. बैंक का कर्मचारी है। आरोपी ने कैसे अपनी पत्नी की हत्या की थी? इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी होने के चलते फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here