पूरी दुनिया में बिखरेगी J&K की खूबसूरती, इस Punjabi फिल्म की यहां हुई थी Shooting, अब होने जा रही Release
Saturday, Oct 04, 2025-12:50 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ तहसील बसोली की खूबसूरती अब पूरी दुनिया में दिखने जा रही है। बता दें कि जिस पंजाबी मूवी की शूटिंग वहां पर हुई है वह पंजाबी मूवी 10 अक्टूबर 2025 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। पंजाबी फिल्म निर्देशक हेरी बट्टी की निर्देशन में बनी पंजाबी फिल्म 'रावी दे कङे' देखने को मिलेगी।
इस पंजाबी फिल्म में पंजाबी कलाकारों ने काम किया है और कुछ जम्मू के कलाकारों ने इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन बसोली में ही हुई है और कुछ कटरा में मां वैष्णो देवी के दरबार में जिसमें मशहूर पंजाबी कॉमेडियन एक्टर बी एन शर्मा, हरीश वर्मा, संदीप कौर सिद्धू और धीरज कुमार इन कलाकारों ने इस मूवी में किया है। वे आज इस मूवी का पोस्टर लांच करने के लिए जम्मू के PVR सिनेमा घर में पहुंचे जहां जम्मू की जनता ने इनका दिल खोल स्वागत किया। इस पोस्ट लॉन्चिंग में जम्मू कश्मीर पुलिस के जम्मू सांबा कठुआ रेंज के DIG शिवकुमार शर्मा और के.ए.एस ऑफीसर सुनैना मेहता भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here