J&K में बदलेगा मौसम का मिजाज... भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना
Wednesday, Oct 01, 2025-08:10 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पिछले दो सप्ताह से जारी गर्मी अब धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है। बुधवार तड़के जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते दोपहर 12 बजे तक मौसम सुहावना रहा। इस बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत पहुंचाई। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद तेज धूप निकली, लेकिन बीच-बीच में हल्की हवाएं चलती रहीं, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास कम हुआ। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्तूबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शाम तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा, लेकिन इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। 5 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर में बादल छाए रहेंगे, कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में सीजन की पहली हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
विभाग ने 6 अक्तूबर को जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, कठुआ, ऊधमपुर) में भारी से बहुत भारी बारिश और कश्मीर के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई है।
खराब मौसम को लेकर 6 अक्टूबर को रहेगा ऑरेंज अलर्ट
मौस्म विभाग ने 4 और 5 अक्तूबर के लिए जम्मू कश्मीर में येलो अलर्ट और 6 अक्तूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 6 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी की संभावना है। 6 और 7 अक्तूबर को जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और कश्मीर के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही, उत्तरी, मध्य और दक्षिणी कश्मीर, चेनाब घाटी और पीर पंजाल रेंज के ऊंचे क्षेत्रों में 5 से 7 अक्तूबर के बीच हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
विभाग ने किसानों को 4 अक्तूबर (दोपहर तक) धान और अन्य बागवानी फसलों की कटाई व सुरक्षित भंडारण पूरा करने की सलाह दी गई है। 5 से 7 अक्तूबर के बीच दिन के तापमान में भारी गिरावट की संभावना है। विभाग ने इस अवधि के दौरान यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों, पर्यटकों और ट्रेकर्स को मौसम के अनुसार अपनी योजनाएं तैयार करने की सलाह दी है। ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सावधानी बरतने की जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here