J&K के इस इलाके में दिखे 3 हथियाबद्ध संदिग्ध, Alert!
Wednesday, Sep 24, 2025-06:37 PM (IST)

रामकोट : रामकोट तहसील की पंचायत अगली धार में गत रात को 11:00 बजे के करीब तीन हथियार बंद देखे गए हैं। जानकारी के मुताबिक 60 वर्ष महिला अपने दरवाजे की खिड़की खोलने लगी तो अचानक उसे तीन हथियारबंद दिखाई दिए। महिला ने बताया कि मकान से लगभग 100 फीट की दूरी पर तीन संदिग्ध आपस में बातें कर रहे थे जब मेरी नजर उन पर पड़ी। इसके बाद महिला ने इसकी सूचना पंचायत के नंबरदार को दी और पंचायत के नंबरदार ने तुरंत सूचना रामकोट चौकी पुलिस को दी जिसके बाद रामकोट पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
आपको बता दें कि तीन महीने पहले पंच तीर्थ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो दिन तक मुठभेड़ चली थी जिसमें संदिग्ध वहां से भागने में कामयाब हो गए थे वहीं एक बार फिर इलाके में डर का माहौल बना हुआ है लोगों ने प्रशासन से मांग करते हो कहा कि इलाके में पुलिस चौकी होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस इलाके में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां हुआ करती थी जिसके बाद अब इलाके के लोग डरे हुए हैं वहीं पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके इलाके में कोई अज्ञात व्यक्ति इलाके में मिलते हैं तो वह इसकी सूचना पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here