फेस्टिव सीजन पर J&K को Railway का तोहफा... इन Route पर फिर दौड़ने जा रही ये Trains
Wednesday, Oct 01, 2025-05:56 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू-कश्मीर में ट्रेनों को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। दशहरा, दीवाली व अन्य त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। गौरतलब है कि 26 को जम्मू कश्मीर को भारी बारिश का व बाढ़ का सामना करना पड़ा जिसके चलते कई राजमार्ग व रेलमार्ग नष्ट हुए जिस कारण रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। बंद हुई ट्रेनों में से अब तक 9 ट्रेनों को फिर से चलाया जा चुका है। रेलवे 2 से 8 अक्टूबर के बीच जम्मू से चलने वाली और जम्मू आने वाली 16 ट्रेनों को फिर से चलाने वाला है।
बता दें कि रेलवे ने पुलों की मुरम्मत और सुरक्षा का काम पूरा कर लिया है जिसके चलते अब त्यौहारों के चलते इन ट्रेनों को भी चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेनें अपने पुरानी समय पर चलेंगी और के लिए टिकट अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुक की जा सकती है।
बहाल होने वाली ट्रेनें:
* 12470 जम्मू तवी से कानपुर सेंट्रल (2 अक्टूबर)
* 14692 जम्मू तवी से बरौनी (3 अक्टूबर)
* 15654 जम्मू तवी से गुवाहाटी अमरनाथ (3 अक्टूबर)
* 12588 जम्मू तवी से गोरखपुर (4 अक्टूबर)
* 14606 जम्मू तवी से योगनगरी ऋषिकेश (5 अक्टूबर)
* 22318 जम्मू तवी से सियालदह (6 अक्टूबर)
* 15098 जम्मू तवी से भागलपुर (7 अक्टूबर)
* 15652 जम्मू तवी से गुवाहाटी (8 अक्टूबर)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here