J&K: बडगाम और नगरोटा उपचुनाव के लिए ECI ने Supervisors किए नियुक्त

Monday, Sep 29, 2025-02:19 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा और जम्मू-कश्मीर के बडगाम व नगरोटा समेत देश के 8 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों (Supervisors) की तैनाती कर दी है। ये पर्यवेक्षक चुनाव की निगरानी, खर्च पर नजर और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे।

बडगाम सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण खाली हुई, जबकि नगरोटा सीट भाजपा नेता देवेंद्र राणा के निधन के बाद खाली हुई थी। देवेंद्र राणा की बेटी देवयानी राणा को भाजपा की संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है।

अब चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक नियुक्त करके इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। चुनाव आयोग अक्टूबर के मध्य तक बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

चुनाव आयोग ने 470 अफसरों (IAS, IPS और IRS) को इन चुनावों के लिए तैनात किया है, जिनका काम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News