Jammu : आतंकियों की तलाश में चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं सुरक्षाबल
Wednesday, Mar 12, 2025-09:47 AM (IST)

रामकोट: रामकोट बिलावर के लोहाई मलहार के इलाके में कुछ दिन पहले 3 व्यक्तियों के शव मिलने पर इलाके में आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है। वहीं आज सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने अगली धार और उसके आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पंज तीर्थी इलाके में संदिग्ध देखे जाने पर इलाके में हड़कंप मच गया था।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में पाया जा रहा दहशत का माहौल, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग
बता दें कि एक महिला अपने माल मवेशी लेकर दरिया किनारे जा रही थी, जिसने 2 से 3 संदिग्ध देखे जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद सुरक्षाबल हर दिन वहां पर तलाशी कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा बलों को कोई सफलता नहीं मिल पाई। इलाके में अंतकियों के साथ कुछ महीने पहले मुठभेड़ में एक हैड कांस्टेबल ने शहादत पाई थी और एस.ओ.जी. के एक डी.एस.पी. और एक ए.एस.आई. गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को भी मार गिराया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here