Omar व Farooq Abdullah को लेकर Tarun Chugh का बड़ा बयान, साधे तीखे निशाने
Friday, Jul 12, 2024-02:12 PM (IST)
जम्मू : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में प्रशंसनीय विकास और शांति को स्वीकार नहीं करने और पाकिस्तान से जुड़ी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे भारत में पाकिस्तान के राजदूत हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी के प्रभारी चुघ ने कहा, 'फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला दोनों को भारत में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में रोका जाना चाहिए।' वे जम्मू-कश्मीर में प्रशंसनीय विकास और शांति को स्वीकार किए बिना पाकिस्तान (आईएसआई) से जुड़ी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : सावधान ! अगर आप ने भी नहीं किया बिल का भुगतान तो हो जाएं Alert,बिजली विभाग ने चलाया ये अभियान
भाजपा नेता ने कहा, "उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों यानी आईएसआई के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया है।" उन्होंने कहा, ''जब भी आई.एस.आई. समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया, अब्दुल्ला परिवार मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए दौड़ पड़ा।