जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में संदिग्ध हलचल, सुरक्षाबल Alert, सर्च अभियान जारी
Friday, Nov 28, 2025-03:06 PM (IST)
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार, उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके के ऊपरी हिस्सों में तीन संदिग्ध व्यक्तियों की हरकत देखे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
बताया गया है कि चिगला-बालोथा क्षेत्र में यह संयुक्त ऑपरेशन सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF द्वारा चलाया जा रहा है। पूरी घाटी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और इलाके की घेराबंदी करके तलाशी जारी है।
बसंतगढ़ इलाका एक पारंपरिक घुसपैठ मार्ग माना जाता है, जहाँ से पाकिस्तानी आतंकवादी अक्सर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर कठुआ से डोडा और किश्तवाड़ की ओर बढ़ते हैं और आगे कश्मीर घाटी की तरफ निकल जाते हैं।
इस मार्ग पर पहले भी कई बार मुठभेड़ें और आतंकी वारदातें हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
