Weather Alert के बीच स्कूलों को जारी हुए सख्त आदेश, पढ़ें...

Tuesday, Aug 26, 2025-03:29 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) :  जम्मू कश्मीर में मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए स्कूलों को सख्त आदेश जारी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में लगातार खराब मौसम और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल यानी 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को बंद रहेंगे।

प्रशासन की चेतावनी

खराब मौसम के चलते प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए माता-पिता और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घरों में ही सुरक्षित रखें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा हुआ है और कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने सतर्कता बनाए रखने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की भी सलाह दी है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News