Jammu: Traffic Police सख्त, ''नाबालिक'' वाहन चलाते पकड़ा गया तो RC होगी ...
Wednesday, Mar 26, 2025-01:55 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश) : जम्मू-कश्मीर में ट्रेफिक पुलिस यातायात नियमों को लेकर सख्त हो गई है। कई जहगों पर नाके लगा कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। आपको बता दें कि जम्मू के आर.एस. पुरा में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। मोटर व्हीकल डिपार्टमैंट और जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग के सहयोग से चौहाला मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के वाहनों के कागज न होने के कारण 15 से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया गया, जबकि कई अन्य चालकों के चालान भी काटे गए हैं।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी जाने वाले ध्यान दें !... Punjab से Jammu जाने - आने के लिए Trains रद्द
इस मौके पर ए.आर.टी.ओ. सलीम, आर.टी.ओ. नैशनल हाइवे पवन शर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर शर्मा, थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रवि परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों को चेतावनी दी कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो संबंधित वाहन की आर.सी. 3 महीने के लिए निलंबित कर दी जाएगी और माता-पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi में अचानक क्यों बढ़ाई गई चौकसी... सुरक्षा के कड़े प्रबंध
तहसीलदार आर.एस.पुरा चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि ए.डी.सी. जम्मू के निर्देश पर प्रशासन द्वारा यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here