नहीं थम रहा Jammu में बवाल, आज फिर PHE डेलीवेजरों और Police में हुई झड़प

Tuesday, Mar 25, 2025-05:57 PM (IST)

डोडा(पारुल दुबे): डोडा जिले में जल शक्ति और अन्य विभागों में काम करने वाले सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों ने आज डोडा शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें रेगुलर करने, पेंडिंग वेतन जारी करने और केंद्र शासित प्रदेश (यू.टी.) के नियमों के अनुसार वेतन में वृद्धि सहित उनकी लंबे समय से लंबित समस्याओं को पूरा करने की मांग की गई।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir को मिले नए DSP, इन इंस्पेक्टरों का हुआ Promotion, देखें List

अपनी मांगों के समर्थन में बैनर लेकर और नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने शहर में जुलूस निकाला। जब पुलिस ने उन्हें भारत रोड की ओर मार्च करने से रोकने की कोशिश की तो तनाव बढ़ गया जिसके बाद मामूली झड़प हुई। हालांकि बिना किसी बड़ी घटना के स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में नए DGP नियुक्त तो वहीं April तक स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

बाद में प्रदर्शनकारी दिहाड़ी मजदूरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर डोडा से मुलाकात की। उन्होंने अपनी मांगें बताते हुए एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का समाधान करने में विफल रही तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Punjab, Himachal सहित कई राज्यों के मरीजों के लिए Good News, AIIMS Jammu में शुरू हुई नई Surgery

इस बीच प्रशासन ने श्रमिकों को आश्वासन दिया है कि उनकी चिंताओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News