J&K: आतंकी मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पुलिस ने मकान किया कुर्क
Thursday, Jul 24, 2025-06:36 PM (IST)

सोपोर (रिज़वान मीर/ मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिहायशी मकान को कुर्क किया है। यह कार्रवाई आतंकियों को पनाह देने और उन्हें सहयोग पहुंचाने के आरोप में की गई है।
यह मकान रेबन रामहम इलाके में स्थित है और इसके मालिक जावेद अहमद डार, पुत्र ग़ुलाम रसूल डार हैं। पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति जानबूझकर आतंकियों को ठहराने और उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल की गई थी।
इस मामले में पुलिस स्टेशन सोपोर में एफआईआर नंबर 133/2024 दर्ज है, जिसमें यूएपीए (UAPA) की धारा 13, 18, 19, 20, 23, 38, 39 और आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच के दौरान यह सामने आया कि इस मकान का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया गया था। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद सक्षम अधिकारियों की अनुमति से इस संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
सोपोर पुलिस ने कहा है कि आतंक के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में यह एक अहम कदम है। पुलिस ने लोगों को फिर से आगाह किया है कि वे आतंकियों या उनके सहयोगियों को किसी भी तरह की मदद चाहे वह ठहरने की हो, खाने की हो या अन्य कोई न दें। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे देश विरोधी गतिविधियों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here