J&K: आतंकवाद के खिलाफ सख्त Action, पुलिस ने संपत्ति की जब्त
Thursday, Oct 09, 2025-06:40 PM (IST)

रामबन (बिलाल): रामबन पुलिस ने आतंकियों से जुड़ी संपत्ति जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार आतंकवादी फ़रूख अहमद उर्फ़ आबिद, पुत्र अली मोहम्मद, निवासी डुमकी, सुम्बर, की 4 कनाल 11 मरला कृषि भूमि जब्त की है।
यह जमीन डुमकी सुम्बर में है और इसे UAPA (अवैध गतिविधियाँ निवारण कानून) की धारा 25 के तहत जब्त किया गया है। यह कार्रवाई गोओल उप-जिला क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। मामला एफआईआर नंबर 2/2024, थाना धरमकुंड में दर्ज है।
कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमीन का रिकॉर्ड राजस्व में दर्ज किया गया और इसे बेचने या ट्रांसफर करने पर रोक लगाई गई। जमीन जब्त करते समय कार्यकारी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।इससे पहले जून 2025 में पुलिस ने इसी मामले में पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (PoK) स्थित आतंकवादी अली मोहम्मद उर्फ़ इब्राहिम, पुत्र अब्दुल्ला शेख, की 1 कनाल 11 मरला जमीन जब्त की थी।
अब तक कुल 6 कनाल 2 मरला जमीन इस मामले में जब्त की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकवाद और अवैध गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रामबन पुलिस लगातार सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here