J&K में बरसात के बाद भयंकर बीमारी का कहर, Director Health ने लोगों से की ये अपील
Friday, Oct 10, 2025-03:09 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई बरसात के बाद जहां पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, वहीं डेंगू के मामले भी चिंता का विषय बने हुए हैं। खासकर जम्मू जिले में डेंगू के मरीज अस्पतालों में सामने आने लगे हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस बार जम्मू जिले में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और जन जागरण अभियान के कारण डेंगू के मामलों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक जम्मू जिले में 617 डेंगू के मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल 2024 में दर्ज 1631 मामलों की तुलना में काफी कम है। यह सफलता लगातार जुलाई से अक्टूबर महीने तक की गई फॉगिंग, खड़े पानी की सफाई और कीटनाशक छिड़काव जैसे कदमों का परिणाम है।
हालांकि, कठुआ और उधमपुर जिलों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है, फिर भी जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इस पर पंजाब केसरी टीवी ने डायरेक्टर हेल्थ से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है और लोगों को खुद भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here