खराब मौसम के चलते J&K में  OrangeAlert! इन इलाकों में खतरे की घंटी

Monday, Oct 06, 2025-02:25 PM (IST)

जम्मू (रोशनी) :  जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। विभिन्न स्टेशनों के तापमान में 2 से 4 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश ने राहत तो दी, लेकिन साथ ही हल्की ठंड का अहसास भी कराया है।

वहीं मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए 6 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार एक सक्रिय वैस्टर्न डिस्टर्बैंस के प्रभाव से 6 अक्तूबर की रात से 7 अक्तूबर की सुबह तक पीक एक्टिविटी रहेगी। जम्मू संभाग के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस अवधि में संवेदनशील इलाकों में पत्थर गिरने, मिट्टी धंसने, भूस्खलन आदि की संभावना है। इसके अलावा बिजली चमकने और बादल गरजने की भी संभावना बनी हुई है। जम्मू संभाग के निचले इलाकों में जलभराव का प्रभाव देखा जा सकता है।

अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह

विभाग ने आम जनता, पर्यटकों और यात्रियों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह नैशनल हाईवे सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। किसानों को कृषि कार्य स्थगित रखने की हिदायत दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News