Delhi Blast में श्रीनगर का युवक भी शामिल, DNA मैच के बाद परिवार को सौंपा जाएगा शव
Sunday, Nov 16, 2025-06:37 PM (IST)
गांदरबल ( मीर आफताब ) : बाबानगरी वंगथ, कंगन का एक युवक 10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में मारे गए लोगों में शामिल है। इस विस्फोट में 10 से ज़्यादा लोग मारे गए और 20 से ज़्यादा घायल हुए। गुलाम हसन संगू के बेटे 32 वर्षीय बिलाल अहमद संगू पिछले छह सालों से दिल्ली में ठेला चलाने का काम कर रहे थे।
मृतक के बड़े भाई फारूक अहमद ने फोन पर बात करते हुए कहा, "पुलिस ने हमें बताया है कि सत्यापन चल रहा है। उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हमने उसे पहचान लिया है। वह मेरा भाई है।" फारूक ने कहा कि विस्फोट के तुरंत बाद उनसे संपर्क टूट गया था। "उसका फोन तब से बंद है।"
गांदरबल के SSP खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि पुलिस को परिवार से रिपोर्ट मिली है कि विस्फोट के समय बिलाल दिल्ली में काम कर रहा था। SSP ने आगे कहा, "परिवार के किसी सदस्य को DNA टेस्ट के लिए दिल्ली जाना होगा और DNA मिलान के बाद ही शव सौंपा जाएगा।"
रिपोर्टों के अनुसार, लाल किला विस्फोट में बिलाल का ठेला नष्ट हो गया। उसके भाई ने बताया कि बिलाल अविवाहित था और वह अकेले ही राष्ट्रीय राजधानी में अपनी गाड़ी में सामान लादने, उतारने और ढोने का काम करके अपना गुजारा करता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
