मचेल यात्रा: इंसाफ की आस में टूट रही सांसें... परिजनों का आरोप ''त्रासदी के बाद अब सिस्टम दे रहा है जख्म'', पढे़ं...

Wednesday, Jan 21, 2026-03:16 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू संभाग में अगस्त 2025 के दौरान मचेल यात्रा के समय छछोती इलाके में हुए भीषण बादल फटने की घटना को छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन इस त्रासदी में लापता हुए लोगों के परिजनों को आज तक न्याय और राहत का इंतजार है।

इस हादसे में कई परिवारों के सदस्य लापता हो गए थे। कुछ पीड़ितों के शव तो बरामद हो गए, लेकिन कई परिवार आज भी अपने प्रियजनों के शव मिलने की आस लगाए बैठे हैं। इस दर्दनाक इंतजार ने परिजनों को मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ कर रख दिया है।

इसी सिलसिले में कुछ पीड़ित परिवार पंजाब के जालंधर से और कुछ जम्मू के जिला सांबा से जम्मू पहुंचे, जो अपनी बेटियों के शवों को घर ले जाकर अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए परिजनों की आंखें छलक पड़ीं। उन्होंने बताया कि DNA मिलान के लिए उनके सैंपल तो ले लिए गए थे और 15 दिनों में रिपोर्ट आने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद आज तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

PunjabKesari

परिजनों का आरोप है कि जब वे रिपोर्ट के बारे में पूछताछ करते हैं तो उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि DNA जांच के लिए जरूरी केमिकल उपलब्ध नहीं हैं। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी कहा गया कि अगर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मेल करवाई जाएगी, तभी रिपोर्ट जल्द तैयार हो पाएगी।

पीड़ित परिवारों का कहना है कि अब उन्हें सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है। उनकी एक ही मांग है कि जिस भी हालत में उनके बच्चों के शव हों, उन्हें सौंप दिया जाएं ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें और इस अंतहीन पीड़ा से कुछ राहत पा सकें।

परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मानवीय आधार पर हस्तक्षेप करने और उनकी व्यथा को समझते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News