J&K: हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, जोरदार ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी

Tuesday, Jan 20, 2026-04:46 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा इलाके में मंगलवार को घगवाल हाईवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस घटना से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक को चलते समय वाहन से धुआं निकलता दिखाई दिया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और सुरक्षित बाहर निकल आया। कुछ ही पलों में कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते लपटों से घिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग भड़कने के दौरान तेज धमाके जैसी आवाजें भी सुनाई दीं।

आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड या अन्य आपात सेवाओं के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के कारण व्यस्त हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News