गुंडबल नाव हादसा: दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की गई थी जान, 2 साल बाद मिला शौकत अहमद शेख का शव

Monday, Jan 19, 2026-05:06 PM (IST)

श्रीनगर  ( मीर आफताब )  :   श्रीनगर के बहुचर्चित गुंडबल नाव हादसे से जुड़ा एक दुखद अध्याय सोमवार को समाप्त हो गया, जब हादसे के पीड़ितों में से एक शौकत अहमद शेख का शव झेलम नदी से बरामद किया गया। इस बरामदगी के साथ ही कई महीनों से चला आ रहा तलाशी अभियान समाप्त हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शौकत अहमद शेख का शव हादसे के बाद से लापता था और लंबे समय तक चले प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। सोमवार को दुर्घटना स्थल के पास नदी किनारे शव नजर आने के बाद स्थानीय निवासियों ने उसे बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी।

इससे पहले, शव की तलाश के लिए MARCOS के एलीट गोताखोरों और SDRF की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) द्वारा झेलम नदी में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन इन प्रयासों में सफलता नहीं मिल सकी थी।

गौरतलब है कि 2024 में हुआ गुंडबल नाव हादसा श्रीनगर के हालिया इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक माना जाता है। इस हादसे में बच्चों समेत कुल 8 लोगों की जान चली गई थी, जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया था। शौकत अहमद शेख का शव मिलने के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News