Srinagar के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, पूरा होने जा रहा है यह Project
Saturday, Nov 22, 2025-05:43 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब): श्रीनगर में लंबे समय से चल रहा सनतनगर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर (DC) अक्षय लाबरू ने शनिवार को बताया कि फ्लाईओवर की एक ट्यूब की लोड टेस्टिंग पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरी ट्यूब का काम भी कल तक पूरा होने की उम्मीद है।
साइट पर मीडिया से बात करते हुए DC लाबरू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट शहर के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके शुरू होने से रोज़ाना लगने वाला ट्रैफ़िक जाम काफी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग इस फ्लाईओवर का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे और अब यह लगभग तैयार है।

DC के अनुसार, कल शाम तक फ्लाईओवर के सभी तकनीकी काम पूरे हो जाएंगे, जिसके बाद रोड्स एंड बिल्डिंग्स (R&B) विभाग इसे हैंडओवर कर देगा। इसके बाद सरकार उद्घाटन की तारीख तय करेगी। इस दौरान SSP ट्रैफिक श्रीनगर भी साइट पर मौजूद रहे और ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान की समीक्षा की। उन्होंने फ्लाईओवर खुलने के बाद ट्रैफिक को और बेहतर तरीके से संचालित करने की रणनीति पर भी ध्यान दिया।
सनतनगर फ्लाईओवर श्रीनगर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक पर ट्रैफिक दबाव कम करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इसके शुरू होने से रावलपोरा, रामबाग और एयरपोर्ट रोड पर आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा समय भी कम होगा। लोड टेस्टिंग पूरी होने के साथ ही यह प्रोजेक्ट जनता के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
