Srinagar: ''ईशनिंदा'' वाली पोस्ट डालने के लिए मेडिकल छात्र पर मामला दर्ज

Friday, Jun 07, 2024-01:07 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे गैर-स्थानीय छात्र के खिलाफ एक कॉलर ऐप पर कथित तौर पर धार्मिक रूप से संवेदनशील सामग्री पोस्ट करने को लेकर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आपराधिक मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'श्रीनगर पुलिस ने जी.एम.सी. श्रीनगर के एक छात्र द्वारा एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ संवेदनशील सामग्री पोस्ट करने की घटना का संज्ञान लिया है।' 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.पी.) वी.के. विर्दी के अनुसार आरोपी श्रीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज (जी.एम.सी.) में पढ़ रहा था। उसने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ पोस्ट किया था। दर्जनों छात्रों और कई जूनियर चिकित्सकों ने जी.एम.सी. परिसर में छात्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। आरोप है कि छात्र ने एक ऐप पर एक डिस्प्ले पिक्चर पोस्ट की थी, जिसे कई छात्रों ने ईशनिंदा माना था। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच लंबित रहने तक बुधवार को छात्र को निलंबित कर दिया था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News