Poonch में दुकानदारों पर गिरी गाज, हुआ नुकसान

Monday, Oct 14, 2024-03:18 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ नगर स्थित परेड पार्क के निकट पीएचई (जलशक्ति) विभाग की मुख्यपाइप फटने से दो दुकानों के अंदर पानी भर गया। जिस कारण दुकान में रखा सामान भी भीग गया और दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ा। वहीं विभागीय कर्मचारियों द्वारा फौरन कार्रवाई करते हुए पाइप की मुरम्मत कर पानी को रोका गया।

ये भी पढ़ेंः  आखिरी कीमोथैरेपी से बिगड़ी Hina Khan की हालत, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग

 प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम अचानक नगर स्थित परेड पार्क के बाहर लगी मुख्यपाइप फट गई। उक्त मुख्यपाइप द्वारा पुंछ नगर के काफी इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाती है जिस कारण पाइप में काफी तेज बहाव के साथ पानी बहता है। वहीं पाइप फटने के कुछ समय में ही तेज बहाव के साथ पानी पास की दुकानों में घुस गया और जब तक दुकानदारों को समझ आता तब तक एक से दो फुट तक पानी दुकानों में घुस गया और दुकानों में रखा सामान भीग गया। 

ये भी पढ़ेंः  कश्मीर घाटी में 18 सीटों पर जमानत जब्त होने के बावजूद 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा BJP का वोट शेयर

पीड़ित दुकानदारों का कहना था कि पाइप फटने से पानी उनकी दुकानों के भीतर आ गया, परंतु विभागीय कर्मचारियों द्वारा फौरन की गई कार्रवाई के कारण वे ज्यादा नुकसान से बच गए और पाइप की मुरम्म्त भी कर्मियों द्वारा जल्द ही कर दी गई ताकि भविष्य में ऐसा हादसा न पेश आए। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News