ढाबे वाले व दुकानदार हो जाएं सावधान ! कभी भी पड़ सकता है छापा...
Sunday, Nov 17, 2024-02:30 PM (IST)
सांबा (अजय): ढाबे वाले व दुकानदार सावधान हो जाएं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बाल श्रम के खिलाफ चलाए गए अभियान के चलते छापेमारी की जा रही है। आज भी सांबा और विजयपुर शहर में बड़े पैमाने पर बाल श्रम विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें बाल श्रम में शामिल 2 बच्चों को बचाया गया है। यह अभियान पैन इंडिया बचाव और बाल श्रम के खिलाफ अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया।
ये भी पढ़ेंः J&K: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, बर्फबारी के चलते बंद हुए ये रास्ते
यह पहल व्यापक पैन-इंडिया अभियान का एक हिस्सा है जो सड़क स्थितियों (सीआईएसएस) में बच्चों की पहचान करने और उनका समर्थन करने और सांबा जिले के कमजोर क्षेत्रों में श्रम क्षेत्रों में लगे बच्चों को बचाने पर केंद्रित है।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi के भक्तों के लिए Good News, रेलवे ने 32 ट्रेनों को लेकर की तैयारी
ड्राइव के दौरान कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बेकरी की दुकानों, होटलों, रेस्तरां और ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशनों जैसे हॉटस्पॉट की जांच की गई व उनके मालिकों को चेतावनी दी कि वे 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को काम पर न लगाएं, यदि कोई मामला ऐसा पाया जाता है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बचाव दल ने दुकानदारों और अन्य लोगों को समझाया कि 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को श्रम गतिविधियों में शामिल न करें क्योंकि यह किशोर न्याय और बाल श्रम अधिनियम का उल्लंघन है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here