गुजराती गिरोह का चौंका देने वाला कांड, पुलिस ने किया हैरानीजनक खुलासा

Tuesday, Oct 07, 2025-03:43 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (तनवीर सिंह): जम्मू साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹4.44 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गुजरात के सूरत शहर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह (JKPS) के नेतृत्व में, और एसपी कामेश्वर पुरी व डीएसपी रोहित चड्गल की देखरेख में की गई।

PunjabKesari

यह मामला 2 सितंबर 2025 का है, जब जम्मू के एक व्यक्ति ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उससे ₹4.44 करोड़ की ठगी की। ठगों ने कहा कि उसका आधार कार्ड और सिम कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल हुआ है और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर उसे कई बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

साइबर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू की। बैंक खातों, मोबाइल डेटा और डिजिटल सबूतों की जांच से पता चला कि ठगी का गिरोह गुजरात से काम कर रहा था। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम, इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह और इंस्पेक्टर अजीत सिंह की अगुवाई में, सूरत भेजी गई।

वहां से तीन आरोपियों — मनीष अरुणभाई चौहान, अंश रमेशभाई विथानी और किशोरभाई करमशीभाई दियोरिया — को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अब तक ₹55.88 लाख से अधिक की राशि फ्रीज की है, जिसमें से ₹6 लाख पीड़ित को वापस किए गए हैं। मामले में 6 अक्टूबर 2025 को आंशिक चालान अदालत में पेश किया गया।

जम्मू साइबर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी कॉल, ईमेल या मैसेज पर विश्वास न करें जो खुद को सरकारी अधिकारी या पुलिस बताता हो। किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। पुलिस ने कहा है कि वह ऐसे साइबर अपराध गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और नागरिकों के डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News