जम्मू- कश्मीर के Kupwara में सनसनीखेज वारदात, डर के मारे सहमे लोग
Monday, Jul 21, 2025-05:07 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : हंदवाड़ा के तूतीगुंड इलाके में अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में एक रिहायशी मकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए के सोने के आभूषण और 12,000 रुपए नकद चोरी कर लिए। यह घटना स्थानीय निवासी यासीन अहमद के घर पर हुई, जहां परिवार के सदस्य आज सुबह चोरी की खबर लगने पर सहम गए।
परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ेंः Air India के विमान में बड़ा हादसा, मुसीबत में फंसी कई यात्रियों की जान
चोरी की यह वारदात इलाके में चिंता का विषय बनी हुई है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए तफ्तीश तेज कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here