नवरात्रों को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

Thursday, Oct 03, 2024-09:52 AM (IST)

जम्मू: नवरात्रों में मंदिरों में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा मंदिरों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मंदिरों के बाहर विशेष तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें :  शारदीय नवरात्रि की तैयारियां पूरी, Video में देखें माता वैष्णो देवी का सुंदर भवन

गौरतलब है कि जम्मू में स्थित प्राचीन माता के मंदिरों विशेषकर बाहु फोर्ट के बावे वाली माता, नगरोटा में स्थित कोल कंडोली, महामाया मंदिर, चीची माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में नवरात्रों के दिनों में खासी भीड़ रहती है। हर वर्ष नवरात्रों में मंदिरों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जहां प्रशासन द्वारा उनकी सुविधाओं के लिए प्रबंध किए हैं। वहीं पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की भी तैनाती बुधवार रात को ही कर दी गई थी।

पुलिस द्वारा मंदिर के दुकानदारों को भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने व किसी भी तरह की संदिज्ध गतिविधि व व्यक्ति को देखे जाने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है। दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी चालू अवस्था में रखने को कहा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News