Jammu Kashmir के इस इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान, लोगों से सतर्क रहने की अपील
Wednesday, Sep 17, 2025-07:23 PM (IST)

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास घने नर्सरी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और CRPF के साथ मिलकर ढोलका-सन्याल नर्सरी इलाके में संभावित घुसपैठ मार्ग के आसपास लगभग तीन बजे यह अभियान शुरू किया।
इस नर्सरी इलाके में पहले भी मार्च में सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों से लैस आतंकियों को पकड़ा था, जो सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे। उस ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मियों ने शहादत दी थी। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here