Jammu में इस रूट की Train को लेकर हंगामा, भारी रोष को बीच सौंपा ज्ञापन
Monday, Oct 27, 2025-07:45 PM (IST)
जम्मू (कमल): जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलाने की योजना में हो रही देरी को लेकर लोगों में गहरा रोष पाया जा रहा है। रोष कर्ताओं ने सोमवार को सीनियर डिविजनल कार्मिशियल मैनेजर जम्मू (सीनियर डीसीएम) उचित सिंघल से भेंट कर जम्मू और श्रीनगर के बीच जल्द वंदे भारत और डी.एम.यू. शुरू करने की मांग को लेकर रेलमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
रोष कर्ताओं ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर तक रेल सेवा शुरू होने का इंतजार लगातार लम्बा खिचता जा रहा है। छह जून को कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत शुरू होने पर जम्मू से श्रीनगर रेल सेवा शुरू करने की मांग उठी थी जिसपर रेल मंत्रालय ने सितंबर से जम्मू से श्रीनगर के बीच सिंतबर तक वंदे भारत के संचालन का वादा किया था। दो महीने का समय बीतने के बावजूद रेल सेवा शुरू नहीं हो पाई है।
लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि जम्मू-कटरा और कटड़ा-श्रीनगर के बीच रेल सेवा जारी है। मगर जम्मू-श्रीनगर के बीच रेल शुरू करने को लेकर इंतजार खत्म नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग के दोनों सांसद केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से होने के बावजूद खामोशी ओड़ें हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण वंश वंदेभारत शुरू करने की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही , तो कम से कम जम्मू-श्रीनगर के बीच डी.एम.यू. सेवा शुरू की जानी चाहिए। जिससे दरबार मूव प्रथा के तहत सरकारी कर्मचारियों व अन्य लोगों को आने जाने में आसानी होगी। वहीं जम्मू के पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगा। इस अवसर पर संजीव कोहली कार्यकारी अध्यक्ष, विकास बख्शी महासचिव उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
