बॉर्डर पर एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने किए कई राउंड फायर
Wednesday, May 29, 2024-09:47 AM (IST)
जम्मू(धनुज): सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास राउंड फायर किए। जानकारी के अनुसार एल.ओ.सी के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने पर सुरक्षाबलों के जवानों ने उस पर कई राउंड फायर किए।
यह भी पढ़ें : Jammu Breaking : स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते बताया कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे खानेतर गैरीसन में सतर्क सीमा रक्षकों ने सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि देखी। जवानों ने ड्रोन को गिराने के लिए उस पर तीन दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट जारी कर दिया गया है और पूरे इलाके की सख्त घेराबंदी कर दी गई है। इलाके की तलाशी के लिए आज सुबह व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें : डैम से छोड़ा गया दरिया में पानी, लोगों के लिए जारी हुई एडवायजरी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के उद्देश्य से उड़ाए गए ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। इससे नशीले पदार्थ बरामद हो सकते हैं।