Reasi Terror Attack: गंभीर रूप से 10 घायलों को अस्पताल से छुट्टी, 5 की हालत स्थिर

Sunday, Jun 16, 2024-03:50 PM (IST)

जम्मू, 15 जून (प.स.) : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल 6 मरीजों की जीवन रक्षक सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। श्री माता वैष्णो देवी (एस.एम.वी.डी.) नारायण सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के निदेशक ने बताया, ‘हमारी प्राथमिकता मरीजों की स्थिति ठीक करना और उनकी जान बचाना था।' कटड़ा के एस.एम.वी.डी. नारायण अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 15 मरीजों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बताया कि उनमें से 10 मरीजों को पहले ही छुट्टी दे दी गई और 5 अभी भी निगरानी में हैं तथा इलाज से उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः  गुरेज घाटी Kashmir में एक छिपा हुआ रत्न, बन रहा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

उल्लेखनीय है कि जब आतंकवादियों ने पौनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिवखोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की तो राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 7 तीर्थयात्रियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 घायल हो गए थे। गोलीबारी के बाद 53 सीटों वाली बस गहरी खाई में गिर गई।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News