Jammu Kashmir में इन कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द, जारी हुए निर्देश
Saturday, Jul 05, 2025-08:20 PM (IST)

जम्मू डेस्क: श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के चलते जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सभी मेडिकल कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके चलते अब सिर्फ दो ही हालातों में छुट्टी मिल सकती है, अगर कोई महिला मैटरनिटी लीव (प्रसव अवकाश) ले रही हो या फिर किसी को गंभीर मेडिकल इमरजेंसी हो।
स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), मेडिकल सुपरिटेंडेंट और दूसरे अधिकारी किसी भी छुट्टी की सिफारिश नहीं करेंगे, जब तक वह ऊपर बताए गए कारणों में से कोई एक न हो।
इस फैसले का मकसद यह है कि श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान मेडिकल सेवाओं में कोई परेशानी न आए। इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए हर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी बहुत जरूरी है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगली सूचना तक कोई भी छुट्टी मंजूर न की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here