J&K-Top 6: पढ़ें आज शाम 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें

Thursday, Jan 29, 2026-05:58 PM (IST)

1. मकोटे की गुफा में गूंजता है 'हर-हर महादेव'... सच्चे मन से मांगी हर मुराद होती है पूरी!, देखें Video
जिसके चलते दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

2. Jammu: रंगे हाथ पकड़े गए मौ*त के सौदागर, History Sheeter के नेटवर्क का भंडाफोड़
नशीली दवाओं के दुरुपयोग को बढ़ावा देकर समाज पर बुरा असर पड़ रहा था।

3. Katra: मां के भक्तों के लिए खुशखबरी! अब और भी हरा-भरा दिखेगा माहौल... श्राइन बोर्ड का अहम कदम
इस पहल का उद्देश्य आने वाले समय में त्रिकूट पर्वत क्षेत्र को अधिक हरा-भरा और पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाना है।

4. Mughal Road Update: बर्फ काटने वाली मशीनों के साथ सड़कों पर उतरा BRO,कई मार्ग साफ
ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण सड़क को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

5. वैष्णो देवी की तरह मचैल माता यात्रा में भी मिलेगी यह खास सुविधा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अहम कदम
मचैल माता की पवित्र यात्रा को अब और ज्यादा सुरक्षित बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

6. GMC राजौरी में अचानक दौरे से मचा हड़कंप, स्टाफ के उड़े होश... ड्रेस कोड पर भी दिए निर्देश
उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं और उपचार की विस्तार से समीक्षा की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News