Bank Account है तो जरूर पढ़ें यह खबर, Minimum Balance को लेकर जारी हुआ नया नियम

Monday, Sep 30, 2024-02:31 PM (IST)

जम्मू डेस्क: बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नया नियम जारी किया है। इस नियम के तहत आर.बी.आई. ने पैसे जमा करने और निकालने की कुछ सीमाएं तय की हैं। उक्त नियम 15 अक्तूबर से लागू होगा।

यह भी पढ़ें :  Apple ने iPhone 16 Series की लांच, जानें कहां से मिलेगा सस्ता आईफोन

बता दें कि इस नए नियम के अनुसार यदि आपके बचत खाते यानि Savings Accounts में आप एक साल में 10 लाख या उससे ज्यादा पैसा जमा करते हैं तो आपको अपने पैसे की सारी जानकारी बैंक के साथ सांझा करनी होगी। बैंक आपके खाते की जांच भी कर सकता है और पूरी जानकारी मांग सकता है। इतना ही नहीं आयकर विभाग भी आपको नोटिस जारी कर बैंक खाते की डिटेल मांग सकता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस नियम के तहत 10 लाख रुपये तक की छूट दी गई है और उनकी कोई भी जांच नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :  Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, नवरात्रों के दौरान शुरू होगी यह सुविधा

वहीं अगर बैंकों की बात करें तो Minimum Balance की शर्त को पूरा करने के नाम पर लोगों से भारी जुर्माना वसूला जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों ने पिछले 5 सालों में मिनिमम बैलेंस न रखने वाले ग्राहकों से जुर्माने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News