राजौरी: भारी बारिश से ढही यह Road, स्थानीयों ने जांच की मांग उठाई
Wednesday, Jul 16, 2025-02:19 PM (IST)

राजौरी ( जम्मू-कश्मीर ) : जिले के थाना मंडी क्षेत्र से बाफलीज की ओर जाने वाली सड़क हाल ही में लगातार हो रही बारिश के चलते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क का बड़ा हिस्सा बारिश की मार नहीं झेल सका और धंस गया, जिससे इलाके में आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Jammu में हो रही लगातार बारिश, लोग रहें सावधान ! Alert जारी
स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि इस सड़क के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन फिर भी यह कुछ ही समय में धराशायी हो गई। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार हुआ है, और जिस कंपनी ने यह सड़क बनाई है, उसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here