Rajouri: भारतीय सेना द्वारा राजौरी में कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन

Friday, May 31, 2024-07:53 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी) :  भारतीय सेना के तत्वावधान में एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड राजौरी में एक ‘कृत्रिम अंग शिविर’का आयोजन किया गया। शिविर में 34 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिन्हें कृत्रिम अंगों अथवा पुराने कृत्रिम अंगों की मुरम्मत और रखरखाव की आवश्यकता थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Big Breaking:अखनूर बस हादसा,  Jammu Kashmir ट्रासपोर्ट विभाग ने 6 अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई

जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए किवानी क्लब ( किवानी इंटरनेशनल के तहत एक गैर सरकारी संगठन ) द्वारा माप लिया गया। शिविर का उद्देश्य राजौरी और आस-पास के क्षेत्रों के दिव्यांग निवासियों के सामाजिक कल्याण के लिए उन्हें और उनके परिवारों को बेहतर जीवन जीने में सहायता करना था।

सेना ने कहा कि इससे भारतीय सेना और नागरिक आबादी के बीच के बंधन मजबूत होगा और सभी पहलुओं में आवाम का समर्थन करने के लिए भारतीय सेना के संकल्प को भी मजबूती मिलेगी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News