Rain Alert: मौसम ने अचानक ली करवट...  तेज आंधी के साथ होगी बारिश

Friday, May 16, 2025-10:11 AM (IST)

जम्मू  : तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली। वीरवार को जम्मू संभाग सहित अन्य कई इलाकों में दिन में ही काली घटा छा गई। तेज आंधी चलने लगी और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। काली घटा के चलते लोगों को दिन में भी अपने वाहनों की लाइटें ऑन करके ड्राईव करते देखा गया। तेज हवाओं और बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

दोपहर तक जहां जम्मू का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सैल्सियस के करीब पहुंच चुका था वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं तेज आंधी से जनजीवन काफी हद तक अस्त-व्यस्त होकर रह गया। हवा इतनी तेज थी कि घर में रखा सामान तितर-बितर हो गया। शहर में लगे गई बोर्ड व होर्डिंग गिर गए। इसके साथ ही कुछ घरों के टिन व तरपाल भी उड़ गए। कई घंटों तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती गुल रही।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार 18 मई की शाम तक जम्मू-कश्मीर में मौसम सामान्य रहेगा। इसके बाद शाम या देर रात को कुछ स्थानों पर बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इसी तरह से 19 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। विभाग ने किसानों को 18 मई दोपहर तक कृषि कार्य जारी रखने की सलाह दी है। विभाग ने तेज बारिश के कारण पुंछ, राजौरी, रियासी और ऊधमपुर के कुछ स्थानों पर अगले भूस्खलन और मिट्टी के धंसने की संभावना जताई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News