आतंकी हैंडलर पर J&K पुलिस का सख्त एक्शन, Pak में छिपा बैठा है आरोपी

Wednesday, Jan 08, 2025-12:22 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: अवंतीपोरा पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी हैंडलर मुबशिर अहमद पुत्र गुलाम नबी निवासी सैयदाबाद त्राल की लाखों रुपए मूल्य की सैयदाबाद पस्तुना में स्थित एक अचल संपत्ति 4 मरला जमीन जब्त की है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गैर कानूनी गतिविधि निरोधी अधिनियम (यू.ए.पी.ए. एक्ट) की धारा 25 के तहत की गई।

यह भी पढ़ेंः Firing से दहला Jammu का यह इलाका, मची अफरा-तफरी

अवंतीपोरा पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान उक्त संपत्ति आतंकी हैंडलर के साथ संबंधित पाई गई थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में छिपा आतंकी हैंडलर मुबशिर अहमद स्थानीय स्तर पर हथियार एवं गोला-बारूद भेजकर आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित कर उन्हें बढ़ावा देने की गतिविधियों में शामिल है।

यह भी पढ़ेंः J&K : कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, आगे और भी बिगड़ेगा मौसम

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News