जम्मू-कश्मीर के लोगों की बढ़ी चिंता, इस बड़े Project पर लगी रोक

Tuesday, Oct 28, 2025-01:39 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू कश्मीर वासियों के लिए चिंता भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पहलगाम गंडोला प्रोजेक्ट पर रोक लग गई है। दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से विकास कार्यों की रफ्तार थम सी गई है। सुरक्षा कारणों के चलते पहलगाम गंडोला परियोजना पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

यह महत्वाकांक्षी परियोजना यात्री निवास क्षेत्र से बैसरन तक के लिए प्रस्तावित थी, जिससे पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अब परियोजना को आगे बढ़ाने से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। एजेंसी को भूमि सर्वेक्षण और तकनीकी अध्ययन की मंजूरी देनी है। विधानसभा में पहलगाम विधायक अल्ताफ अहमद के प्रश्न के जवाब में सरकार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन (JKCCC) ने इस परियोजना की निविदाओं को अंतिम रूप दे दिया है और डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी से समझौता भी कर लिया गया है।

हालांकि, आतंकी घटना के बाद सुरक्षा सख्त कर दी गई है और पर्यटन स्थलों पर लगी पाबंदियों के चलते यह परियोजना अनिश्चितता में फंस गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहलगाम की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है, ऐसे में परियोजना के ठप होने से रोजगार और स्थानीय कारोबार पर असर पड़ रहा है।

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। सशस्त्र आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 नागरिकों की हत्या कर दी। यह हमला धार्मिक आधार पर की गई निर्दयता और नफरत का भयानक रूप बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने कुछ पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा। जब वे ऐसा नहीं कर सके तो आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। हमले में अधिकांश हिंदू पर्यटक मारे गए, जबकि एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम भी इस बर्बरता का शिकार बने।

हमले के बाद घाटी में आतंक और शोक का माहौल फैल गया। पूरे देशभर में इस घटना की तीखी निंदा हुई। लोगों ने सोशल मीडिया पर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। केंद्र सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News