बारिश से लोगों के घरों में छाया अंधेरा, पावर हाउस में बिजली हुई ठप्प

Tuesday, Jul 02, 2024-11:36 AM (IST)

सांबा(अजय): जिला सांबा में पहली जोरदार बारिश से ही सिस्टम पूरी तरह से हिल गया। शहर के बीचो-बीच बना पावर हाउस पूरी तरह से पानी से भर गया, जिससे बिजली सेवा ठप्प हो गई।

यह भी पढ़ें :  भयानक आग का कहर, 10 घर और 8 दुकानों को बना दिया राख

बताया जा रहा है कि नालियों के बंद होने से पानी सीधा पावर हाउस के भीतर ही आ गया। बिजली स्टेशन के अलावा वहां पर बने हुए कमरों में भी पानी घुस गया, जिससे नुकसान हो गया। वहीं पहली बारिश से ही विभाग के दावों की पोल खुल गई। इसके अलावा पास के एक जिम सैंटर में भी पानी घुस गया और वहां भी नुकसान होने की खबर मिली है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में बाढ़ आने की खबरों के बीच मौसम विभाग का Update, जारी की यह चेतावनी


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News