Powercut: ठंड से ठिठुरेंगे लोग, 2 दिन इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

Thursday, Jan 29, 2026-10:47 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (JPDCL) ने रखरखाव कार्यों के चलते कठुआ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 30 और 31 जनवरी को निर्धारित समयावधि में की जाएगी।

जेपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता (वितरण), ओएम सर्कल कठुआ के अनुसार, 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुराह, उत्तरबेहनी तथा इससे जुड़े आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसी प्रकार, 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जोगपुर, इंडस्ट्री एरिया और उससे सटे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि यह अस्थायी बिजली कटौती वितरण नेटवर्क पर आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्यों को सुचारु रूप से पूरा करने के उद्देश्य से की जा रही है। विभाग ने संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पहले से आवश्यक प्रबंध कर लें। जेपीडीसीएल ने इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News