J&K: नशे के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी, 3 जिलों से 8 ड्रग पैडलर गिरफ्तार
Thursday, Oct 02, 2025-10:22 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर (अरुण): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए कुलगाम, बारामुला और बडगाम जिलों में आठ ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं।
कुलगाम जिले में पुलिस पोस्ट मीरबाजार की टीम ने गश्त के दौरान बघी सकलू इलाके में तीन संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी में उनके पास से 80 ग्राम चरस और 2.7 किलो गीली भांग की पत्तियां बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाहिद बशीर भट (बोनपोरा नंबल, अनंतनाग), ऐदल अहमद वानी (खंडायपोरा क्रंगसू, अनंतनाग) और रजवान अहमद इटू (हंगलपहलो, पहलगाम, अनंतनाग) के रूप में हुई। इनके खिलाफ एफआईआर संख्या 201/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, बारामुला जिले में पुलिस ने वुस्सन और चिचलौरा क्रॉसिंग पर नाका लगाया। वुस्सन नाके पर एक वैगनआर (नंबर DL 6CL-4065) को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें सवार तीन लोगों से 19 ग्राम हेरोइन जैसी वस्तु बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इम्तियाज अहमद मगराय, फुरकान अहमद लोन और दानिश अहमद लोन (सभी निवासी मर्चीपोरा, तंगमार्ग) के रूप में हुई। वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
इसी दौरान, चिचलौरा क्रॉसिंग पर विनोद कुमार (निवासी राजस्थान, वर्तमान में श्रीनगर में रह रहा) से 46 ग्राम चरस बरामद हुई और उसे भी गिरफ्तार किया गया।
बडगाम जिले के चाडूरा थाने की पुलिस ने दुरबुघ क्रॉसिंग पर नाका लगाकर एक महिंद्रा थार (नंबर DL 4CNA-7913) को रोका। वाहन चालक मोहम्मद अशरफ नाथ (निवासी परनव, वजीर बाग, बडगाम) की तलाशी में नशा बरामद हुआ। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here