Crime के खिलाफ पुलिस सख्त, लश्कर के आतंकी सहयोगी व 4 ड्रग तस्करों को भेजा जेल

Friday, May 24, 2024-12:10 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने सोपोर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एल.ई.टी.) के साथ जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पी.एस.ए.) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा हंदवाड़ा में पी.आई.टी.-एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत 4 कुख्यात ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जम्मू की कोट भलवाल केंद्रीय जेल में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  Anantnag Breaking : सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत

आतंकवादी सहयोगी की पहचान अहसान उल हक निवासी नौपोरा सोपोर के तौर पर हुई है जबकि सोपोर में गिरफ्तार किए गए 3 मादक पदार्थ तस्करों की पहचान बरकत अहमद निवासी शायर कॉलोनी सोपोर, उमर बशीर निवासी रफियाबाद और मुसैब बशीर निवासी के तौर पर की गई है। वहीं हंदवाड़ा में गिफ्तार किए गए कुख्यात ड्रग तस्कर की पहचान ऐजाज अहमद निवासी काजियाबाद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें :  नाना के घर पर इस हाल में मिला युवक, कुछ ही घंटों में दूसरी घटना

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सोपोर एवं हंदवाड़ा कस्बों सहित उनके आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करके नशीली दवाओं के व्यापार को बढ़ावा देने में शामिल थे।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News